CM Yuva Udyami Yojana UP: पाइये 5 लाख तक लोन वो भी जीरो ब्याज दर पर, मौका छूट न जाये, कैसे आवेदन करें?

By Anjali
4 Min Read

उत्तरप्रदेश सरकार की CM Yuva Udyami Yojana UP काफी चर्चा में बनी हुई है, जिसके तहत उत्तरप्रदेश में स्वरोज़गार को बढ़ावा दिया जा सके |

Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana: जानिये योजना क्या है?

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तरप्रदेश में स्वरोज़गार को बढ़ावा देने के लिए नयी योजना का ऐलान किया है, जिसका नाम है “मुख्यमंत्री युवा स्वरोज़गार योजना” जिसके अंतर्गत अगर उत्तरप्रदेश का कोई भी युवा या युवती बिज़नेस करना चाहता है या अपना नया बिज़नेस खोलना चाहता है तो उत्तर प्रदेश  सरकार उसकी आर्थिक रूप से मदद करेगी | 

CM Yuva Udyami Yojana UP के अंतर्गत हर बिज़नेस करने वाले युवा को 5 लाख रुपये तक का सरकार की तरफ से लोन दिलवाया जायेगा, जोकि आपको जीरो ब्याज की दर से प्राप्त होगा | इसके लिए आपको ना तो कोई ज़मीन, प्रॉपर्टी आपको गिरवी भी रखने की ज़रुरत नहीं होगी |

Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana: योजना की मुख्य बातें

1. 1 लाख युवाओं को प्रतिवर्ष तथा 10 वर्ष में कुल 10 लाख युवाओं को स्वरोजगार के अवसर।

2. 21 से 40 वर्ष आयु, न्यूनतम 8 वीं पास की शैक्षणिक योग्यता तथा मान्यता प्राप्त संस्थान से कौशल प्रशिक्षण प्रमाण पत्र।

3. रूपये 5 लाख तक के उद्योगो/सेवा परियोजनाओं पर 100% ब्याज मुक्त एवं बिना गारंटी के ऋण।

4. परियोजना लागत पर 10% मार्जिन मनी अनुदान।

CM Yuva Udyami Yojana UP: पात्रता की शर्तें

1. आयुः 21 से 40 वर्ष।

2. शैक्षणिक योग्यताः न्यूनतम 8वीं पास या समकक्ष।

3. मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से कौशल संबंधित प्रमाणपत्र, डिप्लोमा, या डिग्री।

4. आवेदक को किसी अन्य केंद्र या राज्य सरकार की योजना (जिसमें ब्याज या पूंजी घटक शामिल हो) का लाभ नहीं मिल रहा होना चाहिए, सिवाय पीएम स्वनिधि योजना के।

मुख्यमंत्री युवा स्वरोज़गार योजना: आवश्यक दस्तावेज़

1. कौशल दस्तावेज़

कौशल प्रमाणपत्र / प्रशिक्षण प्रमाणपत्र / कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रमाणपत्र / ITI से प्राप्त प्रशिक्षण

2. परियोजना दस्तावेज़

* परियोजना रिपोर्ट

* GST (वैकल्पिक)

3. स्वयं दस्तावेज़

* पैन कार्ड

* दिए गए पते पर कब से निवास कर रहे हैं (पार्षद / ग्राम प्रधान वार्ड मेंबर ) द्वारा निर्गत किया हुआ प्रमाणपत्र

* ऋण प्रदाता बैंक के साथ संपर्क इतिहास ( संबंधित बैंक शाखा में चालू/बचत खाता के पासबुक के प्रथम पेज की प्रति )

* नोटरी द्वारा प्रमाणित शपथ पत्र

* शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र

* आयु प्रमाणपत्र

* हस्ताक्षर

* फोटो

CM Yuva Udyami Yojana UP Online Registration

Yuva Udyami Vikas Abhiyan yojna

इस योजना में अगर आप सभी शर्तों को पूर्ण करते है तो आप इस योजना में ऑनलाइन भी रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते है | इसके लिए सीधे आपको दिए लिंक पर क्लिक करे | Online Registration

अगर आपको इस योजना के सम्बन्ध में किसी भी तरह की असुविधा महसूस हो रही हो या आप और जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप दिए गए नंबर पर कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकते है | 

CM Yuva Udyami Yojana Helpline 

+91 9129-9871-11

https://cmyuva.iid.org.in/support

Conclusion: मुख्यमंत्री युवा स्वरोज़गार योजना

अगर आपके दिमाग में कोई बिज़नेस आईडिया है और आप भी अपना खुद का स्वरोज़गार शुरू करना चाहते है तो ये आपके लिए एक सुनहरा मौका है | अगर आप उत्तरप्रदेश से है तुरंत इस बेहतरीन योजना का लाभ लीजिये |

ये भी पढ़ें: Ek Pariwar Ek Naukari Yojana 2025

ऐसे ही और Latest News के लिए हमारे Whats App Channel को जॉइन करे।
WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Vb77ZGn17En11BGWU733

Share This Article
Leave a Comment

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Exit mobile version