Kedarnath yatra Helicopter Booking Kaise Kare: 5 मिनट में बुक करे, 100% बुकिंग कन्फर्म

By Anjali
7 Min Read

अगर आप भी केदारनाथ धाम यात्रा के लिए जा रहे है तो आपके मन में भी सवाल होगा कि Kedarnath yatra helicopter booking kaise kare? केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग के चार्जेस कितने होते है, कहाँ और कैसे इसे आप अपने आप से इसे बुक कर सकते है। आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िये आपको केदारनाथ धाम यात्रा हेलीकॉप्टर बुकिंग से जुड़े सभी सवालों के जवाब मिल जायेगे |

Kedarnath Yatra Helicopter Booking Kaise Kare?

केदारनाथ धाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग करने से पहले आपको एक सबसे ज़रूरी काम करना पड़ेगा ।सबसे पहले आपको केदारनाथ धाम यात्रा की इस वेबसाइट https://badrinath-kedarnath.gov.in/  में जाके आपको यात्रा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा ।

Kedarnath Dham Yatra Booking

उसके लिए इस वेबसाइट https://badrinath-kedarnath.gov.in/ पर जाइए और अपना अकाउंट बना के रजिस्ट्रेशन करवा लीजिए जिस भी तिथि को आपको जाना है और आपके साथ कितने लोग जा रहे है सभी का रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है ।

Kedarnath Dham Yatra Booking Kaise Kare

केदारनाथ यात्रा हेलीकॉप्टर बुकिंग

Kedarnath Dham Yatra Helicopter Booking

अब आपने अगर अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है यात्रा के लिए तो अब आप केदारनाथ यात्रा हेलीकॉप्टर बुकिंग के लिए एलिजिबल है । अब आपको केदारनाथ यात्रा हेलीकॉप्टर बुकिंग के लिए इस वेबसाइट https://www.heliyatra.irctc.co.in/  में जाना है, जहाँ आपको अब अपना एक अकाउंट बनाना होगा हेलीकॉप्टर बुकिंग के लिए । अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए इमेज के मुताबिक अपनी सारी डिटेल्स आपको भरनी होगी, आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर आपको एक OTP आएगा, जिसे एंटर करने के बाद आपका अकाउंट बन जायेगा | उसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा हेलीकॉप्टर बुकिंग के लिए ।

Kedarnath Dham Yatra Helicopter Booking details

अब आपको सीधे अकाउंट के अंदर जा सकते है लॉगिन करके, जहाँ पर आपको सबसे पहले केदारनाथ धाम यात्रा बुकिंग करते समय आपको जो रजिस्ट्रेशन नंबर (Group ID)  मिला था उसको एंटर करना होगा और सबमिट करके  आप आगे बढ़ सकते है ।

केदारनाथ यात्रा हेलीकॉप्टर बुकिंग कैसे करें?

Kedarnath Helicopter Booking Details

जहाँ पर आपको डेट मिलेगी कि हेलीकाप्टर यात्रा किस किस तिथि पर उपलब्ध है | आपको वो अपने यात्रा के हिसाब से सेलेक्ट करना है|

फिर आपको बुकिंग के लिए 3 ऑप्शंस मिलेगे, जिसके ज़रिए आप सेलेक्ट केआर सकते है आपको किस जगह से हेलीकॉप्टर यात्रा करनी है, जहाँ पर आपको केदारनाथ धाम यात्रा हेलीकॉप्टर बुकिंग के प्राइस भी मिलेगें ।

Kedarnath yatra Helicopter Booking Price

केदारनाथ यात्रा हेलीकॉप्टर बुकिंग प्राइस ₹5000 se ₹8000 के बीच होती है एक आदमी के लिए जोकि आपकी राउंड ट्रिप होती है जिसमें आपको जाने और आने की सुविधा दोनों मिलती है । वहाँ पर बुकिंग करते समय आपको 2 ऑप्शंस मिलते है, अगर आप उसी जाकर वापस आना चाहते है तो आप अपना ऑप्शन सेलेक्ट केआर सकते है अगर आप अगले दिन वापस आना चाहते है तब भी आप अपना ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते है, दोनों ही ऑप्शंस के लिए टिकट का प्राइस सेम होता है ।

अब आप जैसे ही कोई भी ऑप्शन सेलेक्ट करते है उसके बाद आपको सेलेक्ट करना होता है आपको कितने लोगो के लिए हेलीकॉप्टर टिकट बुक करनी है, आपको ऑटोमैटिक सभी ऑप्शन आ जाते है जो आपके केदारनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन नंबर के जुड़ी होती है, आप अपने हिसाब से यात्रा करने वाले के नाम को टिक कर सकते है ।

फिर आप सीधे पेमेंट के पेज में पहुँच जाते है, जहाँ आप अपने मनपसंद पेमेंट method के मुताबिक पेमेंट कर सकते है, जहाँ आपको UPI, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड सभी ऑप्शंस मिलते है ।

केदारनाथ यात्रा हेलीकाप्टर बुकिंग कब से शुरू होगी ?

केदारनाथ यात्रा हेलीकाप्टर बुकिंग कब से शुरू होगी इसकी जानकारी के लिए आपको irctc की आधिकारिक https://www.heliyatra.irctc.co.in/ वेबसाइट को नियमित रूप से चेक करते रहना पड़ेगा | IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार केदारनाथ यात्रा हेलीकाप्टर बुकिंग 8 अप्रैल से दोपहर 12 बजे से बुकिंग प्रारम्भ होगी | जो श्रद्धालु 2 मई से 31 मई के दर्शन की यात्रा करेंगे |

केदारनाथ यात्रा हेलीकॉप्टर बुकिंग

साथ ही आप किसी भी धोखाधड़ी से ज़रूर बचे और बस आधिकारिक वेबसाइट से ही टिकट बुक करें | अगर आप अपनी टिकट को वेरीफाई करना चाहते है तो आधिकारिक वेबसाइट में आपको अपनी टिकट को चेक करने का भी ऑप्शन मिलता है |

निष्कर्ष: Kedarnath yatra helicopter booking kaise kare?

अगर आप उपर दिए गए सभी प्रोसेस को फॉलो करते है तो आपन 100% अपने आप से केदारनाथ यात्रा हेलीकॉप्टर बुकिंग आराम से कर सकते है । अभी तक केदारनाथ यात्रा हेलीकॉप्टर बुकिंग 2025 की डेट की घोषणा नहीं हुई है, उसके लिए आपको https://www.heliyatra.irctc.co.in/ वेबसाइट को नियमित रूप से चेक करना पड़ेगा ।

आशा करते है आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी, अगर आपके भी रिश्तेदार केदारनाथ यात्रा की प्लानिंग कर रहे है तो उनके साथ इस आर्टिकल को ज़रूर शेयर करे । आपकी यात्रा मंगलमय हो |

FAQ’s

ये भी पढ़ें: भोले बाबा के भक्तों के लिए खुशखबरी, केदारनाथ कपाट खुलने की Date जानिए

ऐसे ही और मजेदार Updates और Latest News के लिए हमारे Whats App Channel को जॉइन करे।

‎Follow the Hindi News Today channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Vb77ZGn17En11BGWU733

Share This Article
Hello, I am Anjali, a Mass Media student with a passion for writing. I have knowledge in various domains, including Lifestyle, Health, Bhojpuri Cinema, and more.
2 Comments

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Exit mobile version