Nishant Tripathi Suicide Case: एक और आदमी ने की आत्महत्या, पत्नी और चाची को ठहराया मौत का ज़िम्मेदार

By Anjali
3 Min Read

“जब तक तुम यह पढ़ोगी, मैं जा चुका होऊंगा” मुंबई के होटल में युवक ने किया सुसाइड, Nishant Tripathi Suicide Case जानिये पूरी बात क्या है

Nishant Tripathi Suicide News

आर्थिक राजधानी मुंबई में बिलकुल अतुल सुभाष जैसा आत्महत्या का मामला सामने आया है, जिसमे निशांत त्रिपाठी नाम के 41 वर्ष के आदमी ने मुंबई के सहारा होटल में आत्महत्या कर ली है | आत्महत्या से पहले निशांत ने कमरे के बाहर “Do Not Disturb” का बोर्ड लगा दिया, और एक चिट्ठी लिख कर अपनी कंपनी की वेबसाइट में चिट्ठी को अपलोड कर दिया | उस चिट्ठी में निशांत ने अपनी पत्नी और चाची को मौत का ज़िम्मेदार ठहराया |

Nishant Tripathi Suicide Case

पुलिस के अनुसार निशांत त्रिपाठी ने होटल के कमरे में फाँसी लगा कर आत्महत्या की, जब होटल के स्टाफ गए तो बाद में उन्होंने कमरे के दरवाजे को मास्टर key से खोला तो निशांत को मृत पाया |

पुलिस ने चिट्ठी के मुताबिक फ़ौरन ही निशान्त त्रिपाठी की पत्नी अपूर्वा पारीख और उनकी चाची प्रार्थना मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है, Nishant Tripathi Suicide Case में | निशांत आत्महत्या के 3 दिन पहले से मुंबई के होटल में रुके थे, उसके तुरंत बाद एयरपोर्ट पुलिस को जानकारी दी गयी और शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है |

Mumbai Suicide Case: चिट्ठी में लिखी थी ये बातें

“हाय बेब, जब तक तुम इस चिट्ठी को पढ़ोगी तब तक मैं जा चुका होऊंगा । जो कुछ भी हुआ उसके लिए मैं तुमसे नफ़रत कर सकता था, लेकिन मैं नहीं करता । इस पल में मैं प्यार को चुनता हूँ । मैं तब भी तुमसे प्यार करता था, अब करता हूँ और जैसा की मैंने वादा किया था, यह कभी ख़त्म नहीं होगा ।

निशांत त्रिपाठी ने आगे लिखा “मेरी माँ जानती है कि जिन मुशकिलों का सामना मैंने किया है, उनमें आप और प्रार्थना चाची भी ज़िम्मेदार है, इसिलये मैं आप से विनती करता हूँ कि अब उनके पास ना जाये । वह पहले से ही बहुत दुखी है उनको शांति से शोक मनाने दे ।

Helplines
Vandrevala Foundation for Mental Health 9999666555 or help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (Monday-Saturday: 8 am to 10 pm)
(If you need support or know someone who does, please reach out to your nearest mental health specialist.)

Read More: Ek Pariwar Ek Nauakri Yojana Fact Check

Share This Article
Leave a Comment

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Exit mobile version