OPPO ने अपने नए OPPO Find N5 फोल्डेबल स्मार्टफोन को 20 फरवरी 2025 में Singapore लॉन्च कर दिया है।ये फ़ोन हलके और बड़े फोल्ड डिज़ाइन, बड़ी बैटरी लाइफ और एडवांस्ड AI Technology के साथ लैस है।
Oppo Find N5 feature & Specifications
1) Oppo Find N5 Foldable Phone Design: बड़ा फोल्ड, हल्का, पतला और टिकाऊ डिज़ाइन
. केवल 229g वजन और 8.93mm मोटाई में ये दुनिया का सबसे पतला और बुक जैसे हल्का फोल्डेबल फ़ोन
. IPX9 रेटिंग के साथ ये दुनिया का पहला फोल्डेबल फ़ोन बन जाता है जो पानी के जेट्स को भी झेल सकता है
. इसकी मजबूत बॉडी 7000 सीरीज aluminum alloy और nanocrystal glass से बनी है, जिसकी वजह से 30% ज्यादा मजबूत और 20% ज्यादा drop resistance है
. ये दोनों कलर ऑप्शन में आरा है Misty White (शाइनी सिल्वर टच) और Cosmic Black (मैट ब्लैक फिनिश)।

2) Oppo Find N5 Displays: दमदार टाइटेनियम हिंग और लाजवाब डिस्प्ले
इसकी Titanium Flexion Hinge 26% छोटी है और Grade 5 titanium से बानी है जो की इसको 36% ज्यादा मजबूत बनाती है
. इसका इनर डिस्प्ले 6.62-इंच का है जो इसे दुनिया का सबसे बड़ा foldable screen बनता है
. 20.7:9 aspect ratio और 6.62-inch cover डिस्प्ले के कारन कॉम्पैक्ट और यूज़र-फ्रेंडली है
. 400 PPI, 120Hz refresh rate, 2000 nits brightness की वजह से स्मूथ विज़ुअल्स और शानदार कलर कंट्रास्ट निखर के आता है . TÜV Rheinland प्रमाणित कम क्रीज़ टेक्नोलॉजी से बी लेंस है जिससे डिस्प्ले में फोल्डिंग क्रीज़ कम देखने को मिलते है
. Boundless View & Smart Split Screen की वजह से आप तीन ऐप्स एक साथ चला सकते है

3) Oppo Find N5 Battery: अभी तक की बेस्ट बैटरी लाइफ फोल्डेबल फोन के लिए
5600mAh OPPO Silicon-Carbon battery के साथ ये दुनिया के फोल्डेबल फ़ोन की सबसे बड़ी बैटरी है
. 80W SUPERVOOCTM और 50W AIRVOOCTM चार्जिंग के साथ आप इसको वायरलेस और वायर्ड दोनों तरीको से चार्ज कर सकते हो
. Magnetic case support के साथ 50W तक वायरलेस चार्जिंग की सुविदा है

4) Oppo Find N5 Performance: AI पावर्ड सिक्योरिटी
. Android 15 और ColorOS 15 के आपको 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते है
. ये Qualcomm Snapdragon 8 Elite chipset और Cutting-edge AI processing के साथ अत है को इसकी पावर की बढ़ाता है
. 45% बेहतर AI परफॉर्मेंस के कारन कही सारे काम एक साथ कर सकते है . Hardware-level security chip से आपका on-device सुरक्षित रहेगा
. AI से आप अपने कॉल की समरी बना सकते है
. O+ Connect for Mac इसमें फाइल ट्रांसफर और रिमोट एक्सेस के लिए Apple MacOS सपोर्ट भी मिलता है
5) Oppo Find N5 Camera: Hasselblad Master Camera System
. 50MP Wide + Ultra-Wide + Periscope Camera जिससे आप हर तरह की फोटो ले सकते है
. 2x lossless zoom & 70mm telephoto lens के साथ आप इससे डिटेल्स शॉट्स बी बहुत अच्छे आएंगे
. इसमें Dolby Vision 10-bit वीडियो रिकॉर्डिंग दिया है जो 4K @60fps तक HDR वीडियो शूटिंग कर सकते है
. AI Eraser और AI Clarity Enhance विशेषता होने के कारन फोटो एडिटिंग बहुत आसान बना देता है

6) Pricing: Oppo Find N5 price in india
OPPO Find N5 price in India में ₹1,50,000 – ₹1,60,000 के आस पास हो सकती है, इसकी premium design, top-notch performance और AI पॉवर्ड फीचर्स को देखते हुए, टेक लवर्स के लिए एक बेहतरीन फोल्डेबल स्मार्टफोन है
ऐसे ही और मजेदार Updates और Latest News के लिए हमारे Whats App Channel को जॉइन करे।
Follow the Hindi News Today channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Vb77ZGn17En11BGWU733