Sunil Chhetri Retirement: छेत्री ने संन्यास से वापसी का फैसला लिया, जानिये कब करेंगे वापसी

2 Min Read

भारतीय फुटबाल के दिग्गज खिलाडी सुनील छेत्री ने फुटबॉल से संन्यास का फैसला वापस लेने का ऐलान कर दिया है, Sunil Chhetri Retirement के बाद अपना पहला मैच कब खेलेंगे जानिये |

Sunil Chhetri Retirement: जानिये क्यों लिया फ़ैसला वापस

सुनील छेत्री ने पिछले साल ही अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल से अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी, तब से वो मैदान फील्ड को छोड़कर कमेंट्री करने और अपने अलग कामों में व्य्स्त थे | आज Sunil Chhetri Retirement के इस फैसले से सबको चौंका दिया, लेकिन उनको फैंस इस खबर को सुनकर काफी खुश है | सुनील छेत्री फुटबाल को काफी मिस कर रहे थे और उन्हें ऐसा लगता है की उनका सन्यास का फैसला गलत था अभी उनके अंदर काफी दमखम बाकी है, इसीलिए उन्होंने सन्यास लेके का फैसला वापस लिया | साथ में फुटबॉल टीम के कोच ने उन्हें इस फैसले में सहयोग दिया बोला आपकी टीम को ज़रुरत है

Sunil Chhetri अपना पहला मैच कब खेलेंगे

सुनील छेत्री अपना पहले मैच 19 मार्च को मालदीव्स के खिलाफ खेलेंगे जोकि एक फ्रेंडली मैच के तौर पर खेला जायेगा |
जिसे भारतीय फुटबॉल टीम AFC Asian Cup Saudi Arabia 2027 से पहले वार्म अप मैच के तौर पर खेलेंगी |

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने अपने आधिकारिक ‘X‘ हैंडल पर लिखा, “सुनील छेत्री वापस आ गए हैं। कप्तान, लीडर, दिग्गज खिलाड़ी मार्च में फीफा इंटरनेशनल विंडो के लिए भारतीय राष्ट्रीय टीम में वापसी करेंगे।”

Read More: Virat Kohli Net worth 2025: सुनकर होश उड़ जायेगा, जानिये Net Worth in Rupees

Share This Article
Leave a Comment

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Exit mobile version