TATA IPL 2025: ये 5 Emerging Players इस साल IPL में धमाल मचाएंगे

By Anjali
5 Min Read

TATA IPL 2025 के मेगा नीलामी में सभी टीमों ने कुछ गज़ब के Emerging Players को अपने टीम में शामिल किया है, जिनपर इस साल सभी Teams के मैनेजमेंट के साथ दर्शको की नज़र भी रहेगी |

हमने TATA IPL 2025 की कुछ टीमों से 5 Young Talent को लिया है, जो अपनी प्रतिभा के दम पर इस बार IPL में अपना जलवा बिखेर सकते है |

Mega Auction IPL 2025 में सभी टीमों ने अपने टीम में Best IPL Player को अपने साथ जोड़ने के लिए खूब पैसे खर्चे, जिसमें IPL Most Expensive Player के रूप में Rishabh Pant बने, जिन्हे Rs 28 Cr में Lucknow Super Giants ने खरीदा | जानिए सभी टीमों की Tata IPL 2025 Players List.

Team Wise Tata IPL 2025 players to watch: युवा प्रतिभाओं में नज़र

Tata IPL 2025 Youngest Player Vaibhav Suryavanshi

वैभव सूर्यवंशी (Rajasthan Royals)

सबसे कम उम्र के IPL 2025 young talents में से एक Vaibhav Suryavanshi जोकि मात्र 13 साल के है, और उन्हें Rajasthan Royals ने Tata IPL 2025 की नीलामी में Rs 1.10 Cr में अपनी टीम के साथ जोड़ा है, इसी के साथ वैभव IPL History के सबसे यंग प्लेयर बन गए है | वैभव ने U-19 में शानदार प्रदर्शन करते रहे है. अब इनके पास बड़े मंच में नाम कमाने का वक़्त है |

    Robin Minz IPL

    रोबिन मिंज़ (Mumbai Indians)

    Mumbai Indians टीम हमेशा से अपने टैलेंट स्काउट के लिए जानी जाती है, बुमराह , हार्दिक, चहल जैसे प्लेयर्स मुंबई इंडियंस से निकले है | इस बार भी मुंबई ने एक ऐसे ही प्लेयर को खोज लिया है, जोकि विकेटकीपर बैट्समैन Robin Minz है, ये झारखण्ड से आते है और अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जानते जाते है | मुंबई इंडियंस के लिए ये emerging IPL talents 2025 में एक hidden gem हो सकते हैं। मुंबई ने रोबिन मिंज को IPL Mega Auction में मात्र 65 लाख में खरीद के एक गजब का दांव खेला हो |

      Angkrish Raghuvanshi

      अंगकृष रघुवंशी (Kolkatta Knight Riders)

      IPL 2024 की विजेता टीम ने इस बार मेगा ऑक्शन में फिर से एक बार युवा Angkrish Raghuvanshi पर भरोसा जताया है, जो की टीम के साथ पिछले साल भी जुड़े हुए थे और अपनी खास परियों से काफी प्रभावित किया था | इनकी KKR ने Rs 3 Cr में अपनी टीम के साथ जोड़ा है | इस साल अंगकृष रघुवंशी के पास काफी अच्छा मौका है Tata IPL 2025 में में अपना जलवा दिखाने का.

      Ishan Kishan

      ईशान किशन (Ishan Kishan)

      ईशान किशन पिछले कई seasons में Mumbai Indians के key प्लेयर हुआ करते थे, और इस मेगा ऑक्शन में Sunrises Hyderabad ने ईशान पर बड़ी बोली लगा कर उनको अपने टीम के साथ जोड़ लिया है, जिसके लिए sunrisers ने Rs 11.25 Cr खर्चा किये | ईशान किशन अपनी ताबड़तोड़ शुरवात के लिए जाने जाते है, लेकिन पिछले एक-दो साल से उनका बल्ला खामोश था. इस बार उनके सभी fans उनसे एक ज़बरदस्त सीजन की चाह रख रहे है.

      शशांक सिंह (Punjab Kings)

      शशांक सिंह पिछले साल गलती से punjab kings की टीम में जुड़ गए थे, फिर उन्होंने IPL 2024 में ऐसे 3-4 धमाकेदार पारी खेली की, टीम मैनेजमेंट को आगे आके बोलना पड़ा की हमने गलत नहीं सही शशांक सिंह को खरीदा था, शशांक की ऐसी परफॉरमेंस के बाद TATA IPL 2025 Punjab Kings ने Shashank Singh Rs 5.5 Cr में retain कर लिया है | इस बार भी शशांक emerging IPL talents 2025 हो सकते है |

        Conclusion: Tata IPL 2025 Mega Auction के बड्ड सभी टीम्स मज़बूत नज़र आ रही है, और सभी टीमों ने अपने IPL 2025 young players को रखा है, अब देखते है इनमें से किस emerging IPL talents 2025 की किस्मत चमकती है इस साल, मेरे हिसाब हिसाब तो सभी पांचो प्लेयर्स में काफी टैलेंट है जिसके दम पर वो इस बार शानदार प्रदर्शन करेंगे | आप अपने विचार ज़रूर साझा करें |

        ऐसे ही और मजेदार Updates और Latest News के लिए हमारे Whats App Channel को जॉइन करे।

        ‎Follow the Hindi News Today channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Vb77ZGn17En11BGWU733

        Share This Article
        1 Comment

        प्रातिक्रिया दे

        आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

        Exit mobile version