Tata Motors, भारत की लीडर SUV निर्माता कंपनी ने अपनी प्रतिष्ठित SUV Tata Safari के 27 वर्षों की सफलता का खुसी में एक बहुत ही विशेष और Limited Edition STEALTH Edition लॉन्च किया है, जोकि आपको पहली ही नज़र में भा जाएगा । क्योंकी ये Limited Edition है तो इसकी सिर्फ 2,700 यूनिट्स मार्किट में आएंगी और इसे Safari और Harrier दोनों वेरिएंट्स में निकाला जाएगा।तो आपको भी ये SUV पसंद आ रही है तो इसकी बुकिंग आज (22 Feburary, 2025 ) से ऑनलाइन और देशभर के डीलरशिप्स पर शुरू हो चुकी है
Tata Safari and Harrier STEALTH Edition मैट ब्लैक फिनिश की खासियतें:
– खास और आकर्षित लुक जो सबकी नजर अपनी और खीचेगा
– नॉन-रिफ्लेक्टिव सरफेस जो SUV की बॉडी लाइंस को उभारता है
– SUV होने के कारण इसकी विसिबिल्टी बेहतरीन मिलेगी और साथ ही इसका बोल्ड लुक लोगो का ध्यान अपनी और खींचेगी

Tata Safari and Harrier STEALTH Edition कीमत और उपलब्धता
इस बार Tata ने अपनी SUV की कीमत और टेक्नोलॉजी दोनों को बेहतरीन रखा है
1 . Tata Harrier STEALTH की कीमत ₹25.09 लाख (Ex-showroom, दिल्ली) रहने वाली है
2 . Tata Safari STEALTH (6 और 7-सीटर) की कीमत ₹25.74 लाख(Ex-showroom, दिल्ली) से शुरू होने वाली है
ये Limited Edition आपके स्टेटस सिंबल में चार चाँद लगा देगा क्युकी ये परफॉर्मेंस और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का परफेक्ट मिश्रण है

Tata Safari STEALTH Edition की खास फीचर्स
1. Voice Assisted Panoramic Sunroof
2. ADAS Level 2 + with Intelligent Speed Assist
3. 31.24 cm Harman™ Touch Screen Infotainment with Arcade App Store.
4. Powered & Ventilated Seats
5. Gesture-Controlled
6. Powered Tailgate
7.Sliding Arm Rest
8. Voice assisted
9. Dual-Zone Climate Control
10. Alexa Home2Car and Car2Home Connectivity
11. Carbon Noir Interiors

Tata Motors का विज़न और खास संदेश
Tata Passenger Electric Mobility Ltd. के चीफ कमर्शियल ऑफिसर, श्री विवेक श्रीवास्तव ने इस लॉन्च पर कहा:
“Tata Safari भारत में SUV सेगमेंट में इनोवेशन की पहचान रही है। 27 वर्षों की विरासत के साथ, Safari ने हमेशा खुद को बेहतर बनाया है। STEALTH Edition केवल एक कार नहीं, बल्कि एडवेंचर, प्रेस्टीज और एक्सक्लूसिविटी का प्रतीक है। यह एक कलेक्टर्स एडिशन है, जिसे हर ऑटोमोबाइल एंथूज़ियास्ट अपने गैराज में देखना चाहेगा।”
क्या आप तैयार हैं STEALTH Edition के लिए?
क्या आप भी एक पावरफुल , माचो, बोल्ड, स्टाइलिश और मॉडर्न SUV को लेने की सोच रहे है, तो ये सही समय है Tata Safari STEALTH Edition को अपने घर लाने का, यह एडिशन सिर्फ 2,700 यूनिट्स में उपलब्ध होगा, तो देर न करे अभी बुक कराये।
आप Tata Harrier Stealth Edition Broucher नीचे दिए गए बटन को क्लिक करके डाउनलोड केआर सकते है ।
ऐसे ही और मजेदार Updates और Latest News के लिए हमारे Whats App Channel को जॉइन करे।
Follow the Hindi News Today channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Vb77ZGn17En11BGWU733