Dupahyia Webseries Review in Hindi: पंचायत वेबसीरीज को टक्कर देने का दम है इस वेबसीरीज में, पूरी खबर पढ़ें

8 Min Read

ये वेबसीरीज में आपको फुल मज़ा आ सकता है, इसमें आपको कॉमेडी, इमोशन सब कुछ मिलेगा | जानिये Dupahyia Webseries Review in Hindi में इसे देखने में आपको अपना टाइम देना चाइये या नहीं |

Dupahyia Webseries Review: कहानी और स्टोरी क्या है?

Dupahyia Webseries कहानी है बिहार के गाँव धङकपुर की जो की अपने आप में अनोखा गाँव है क्योकि वो गाँव भारत का एक मात्र क्राइम फ्री गाँव है | पिछले 20 सालों में वहां कोई क्राइम नहीं हुआ है | फिर उस गांव में एक क्राइम हो जाता है | जानिये कैसे | 

गांव का एक परिवार है, जिनमे 4 लोग रहते है बनवारी झा उनकी पत्नी और एक लड़का और एक लड़की, अब वो अपनी लड़की की शादी तय करते है और लड़को वालो की दहेज़ में माँग होती है एक तूफ़ान सी लगने वाली दुपाईहा बाइक की | लड़के कि ये मांग इसिलए है क्योकि वो शहर में एक सरकारी नौकरी करने वाला लड़का है, और लड़की की बचपन से ख्वाहिश है की गाँव से निकल शहर में जाए और अपने ख्वाब पूरे करे |  इसलिए बात फिक्स हो जाती है दुपहिया वाहन की | 

अब किसी तरह लड़की वालों का परिवार बाइक खरीद कर लाता है, फिर वो बाइक चोरी हो जाती है और वेब सीरीज की असली कहानी अब यहाँ से शुरुवात होती है | अब पूरी Dupahyia Webseries में क्या होता है कैसे होता है ये जान ने के लिए आपको ये वेबसीरीज देखनी पड़ेगी | मगर हाँ ये वेब सीरीज कैसी है ये जान ने के लिए आपको  Dupahyia Webseries Review in Hindi का ये आर्टिकल पूरा पढ़ना पड़ेगा| 

Dupahyia Webseries कहानी ऊपर से देखने में तो काफी सिंपल और सहज लगती है, लेकिन इसकी कहानी अपने अंदर कई सारे अहम् और गहन मुद्दों को अपने अंदर समेटे हुए है, जिन मुद्दों के बारे में पता तो सबको है लेकिन उसके बारे में बात कोई नहीं करना चाहता है | 

जैसे की गाँव के लोगो के लिए  शहर के प्रति एक दूसरा नजरिया उनको लगता है कि वो उनसे बिलकुल अलग है, बनवारी झा की बेटी रौशनी भी बचपन से यही सपना ली हुई है की वो एक दिन शहर जाएगी और अपनी ज़िंदगी खुल कर जिएगी | क्योकि गाँव में पाबन्दी होती है, और शहर के लोग खुले विचार वाले | 

एक मुद्दा आपको देखने को मिलता है रंगरूप का जो कि दर्शाता है की चाहे शहर हो या गाँव अगर आप काले है तो आपसे  किस तरह से लोग व्यवहार करते है, और आपको किस हद गिरा सकता है | 

एक सबसे बड़ा मुद्दा जिसकी बात सब करते है पर जब उसको इम्प्लीमेंट करने की बारी आ जाये तो सब भाग खड़े होते है, दहेज़ प्रथा का जिसकी वजह से एक आदमी जो शादी करने जा रहा है लेकिन उसे अपनी होने वाली पत्नी से कोई लेना देना नहीं है क्योकि उसे तो उसके सपनो की दुपहिया मिल रही है | 

Dupahyia Webseries का लेखन काफी ही कमाल का है, जोकि अपने सभी अहम मुद्दों को आप तक पहुँचाती भी है और आपको सोचने पर मज़बूर भी कर  देगी, हसाते हसाते | सीरीज के लेखक चिराग गर्ग और अविनाश द्विवेदी है |

Dupahyia Webseries Review in Hindi

Dupahyia Webseries Cast: अभिनेताओं की परफॉरमेंस

Dupahyia Webseries में OTT के सभी मंझे हुए कलाकार है, जो कि अपने स्टारडम के नाम पर नहीं बल्कि अपने अभिनय के काम के लिए जाने जाते है | 

इस सीरीज की सबसे बड़ी स्टार है रेणुका शाहने जोकि धङकपुर की पंच है और एक बेटी की मां और विधवा भी है, रेणुका शाहने ने मेरे ख्याल से पहली बार इस तरह का रोल किया होगा जिसमे वो बिहार के किसी गाँव में वहां की भाषा बोल रही हो, उन्होंने किरदार को बहुत खूबसूरती और सादगी से निभाया है | 

अब बात कर ली जाए गजराज राव के बारे में जोकि OTT के सुपरस्टार है और जिस भी सीरीज या मूवी में वो काम करते है उनको देखने का मज़ा ही कुछ अलग होता है, जैसे की उनकी पिछली वेब सीरीज Dabba Cartel जिसमे उनका अलग ही किरदार था| इस सीरीज में भी वो एक बेचारे लाचार बाप का किरदार ज़बरदस्त तरीके निभाते है और आपको उनकी डायलाग डिलीवरी सुन के मज़ा आ जायेगा | 

Dupahyia Webseries Review के इस लेख के सभी अभिनेताओं की बात करना तो मुमकिन नहीं है, लेकिन सभी कलाकारों ने बहुत ज़बरदस्त काम किया है चाहे वो शिवानी रघुवंशी, स्पर्श श्रीवास्तव, अविनाश द्विवेदी, भुवन अरोरा, योगेंद्र टिक्कू या फिर आलसी पुलिस इंस्पेक्टर यशपाल शर्मा ही क्यों न हो |

Dupahyia Webseries Review in Hindi: कहाँ देखें और कितने एपिसोड है?

Dupahyia Webseries  रिलीज़ हुई है Amazon Prime Video में, इसमें आपको टोटल 9  एपिसोड्स देखने को मिलेंगे, हर एपिसोड की लम्बाई करीब 30 – 35 मिनट्स के बीच में है |  इसको आप हिंदी और इंग्लिश कर कई साड़ी रीजनल भाषाओ में भी देख सकते है | 

इसके लिए आपके पास Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन होना ज़रूर है, अगर आपके Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन नहीं है तो आप इन Free Websites में भी Dupahyia Webseries  का मज़ा ले सकते है |

Dupahyia Webseries IMDB: हमारी रेटिंग जानिये?

Dupahyia Webseries IMDB इस आर्टिकल को लिखे जाने तक 7.7/10 है, और इसमें 142 लोगो ने रिव्यु दिया है | 

अगर अब आपको हम अपनी रेटिंग बताये तो हमारे नज़रिये से इस सीरीज को हम  4/5 stars देंगे, उसके पीछे सबसे बड़ा कारन इसकी सिंपल स्टोरी जो की कॉम्प्लिकेटेड मुद्दों पर बात करती है, सभी कलाकारों की धमाकेदार परफॉरमेंस और वेब सीरीज आपको खूब हसाती भी है | 

ये वेब सीरीज को आपको पंचायत वेब सीरीज की याद तो ज़रूर आ जाएगी, जिसको ये वेब सीरीज काफी अच्छे से टक्कर देने की क्षमता रखती है |

Dupahyia Webseries Review: Conclusion

मेरे हिसाब से तो ये वेब सीरीज पंचायत, गुल्लक जैसी वेब सीरीज की लिस्ट में आगे शुमार होने वाली है, क्योकि उनकी तरह ये भी एक घरेलु पारिवारिक और सामाजिक सीरीज है जिसको देखने में मज़ा तो आएगा ही आएगा अगर आप कुछ सीखना भी चाहते है तो वो भी सीख सकते है | तो जाइये देखिये और होने वीकेंड को मज़ेदार बनाइये|

तो मिलते है फिर से किसी नयी मूवी या webseries का review लेकर जल्द ही |

ऐसे ही और मजेदार Updates और Latest News के लिए हमारे Whats App Channel को जॉइन करे।

‎Follow the Hindi News Today channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Vb77ZGn17En11BGWU733

Share This Article
1 Comment

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Exit mobile version