चारधामों में से एक महत्वपूर्ण धाम केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि सामने आ गयी है, Kedarnath opening date 2025 की घोषणा महा शिवरात्रि के पावन पर्व पर हुई है।
Kedarnath opening date 2025: केदारनाथ मंदिर खुलने की तिथि
हर साल की भांति इस साल भी भोले बाबा के दर्शन के लिए तिथि आ गयी है, इस वर्ष, केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई 2025 को प्रातः 7 बजे वृष लग्न में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इसी के साथ ही चारधाम की यात्रा भी शुरू हो जाएगी |
हर साल सर्दियों के समय केदारनाथ धाम मंदिर के कपाट दर्शन के लिए 6 महीनो के लिए बंद कर दिए जाते है, और सर्दियों के समाप्त होते ही केदारनाथ के पंडितों ने कपाट खोलने के तिथि बताकर सभी भोले बाबा के भक्तों शिवरात्रि पर तोहफा दे दिया |
Kedarnath yatra 2025: केदारनाथ धाम यात्रा कार्यक्रम

कपाट खुलने से पूर्व, बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली 28 अप्रैल को श्री ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ से प्रस्थान करेगी। यह डोली विभिन्न पड़ावों से होते हुए 1 मई की शाम को केदारनाथ धाम पहुंचेगी। इस यात्रा के दौरान, डोली 28 अप्रैल को गुप्तकाशी, 29 अप्रैल को फाटा, 30 अप्रैल को गौरीकुंड में रात्रि विश्राम करेगी।
चारधाम यात्रा 2025 की शुरुआत 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने से होगी। इसके पश्चात, 2 मई को केदारनाथ धाम और 4 मई को प्रातः 6 बजे बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।
Chardham Yatra Opening Dates 2025: जानिये चारों धाम के यात्रा की तिथि & Kedarnath opening date 2025
Kedarnath temple opening date 2025 के साथ सभी चारधाम की तिथि की भी घोषणा हो गयी |
Char Dham | Opening Date (2025) |
Yamunotri | 30 April 2025 |
Gangotri | 30 April 2025 |
Kedarnath | 2 May 2025 |
Badrinath | 4 May 2025 |
Kedarnath Yatra Registration 2025 (Step by Step Process)
केदारनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण का प्रक्रिया निम्नलिखित सरल चरणों में समझें:

ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया:
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं:
- https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/ वेबसाइट खोलें।
- https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/ वेबसाइट खोलें।
- रजिस्ट्रेशन करें:
- “Register” बटन पर क्लिक करें।
- अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
- पंजीकरण का प्रकार चुनें: Individual, Family, or Tour Operato
- Verification के लिए अपनी जानकारी भरे और मोबाइल में OTP प्राप्त करे
- लॉग इन करें:
- मोबाइल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।
- मोबाइल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।
- यात्रा विवरण भरें:
- “Create/Manage Tour” विकल्प चुनें और “Add New Tour” पर क्लिक करें।
- यात्रा का नाम, दिनांक, तीर्थयात्रियों की संख्या और केदारनाथ गंतव्य का चयन करें।
- जानकारी को सेव करें।
- यात्री की जानकारी जोड़ें:
- प्रत्येक यात्री के लिए “Add Pilgrim” पर क्लिक करें।
- नाम, उम्र, लिंग और पहचान पत्र (आधार कार्ड आदि) अपलोड करें।
- यात्रा पंजीकरण पत्र डाउनलोड करें
- सभी जानकारी भरने के बाद, यात्रा पंजीकरण पत्र (QR कोड सहित) डाउनलोड करें।
- सभी जानकारी भरने के बाद, यात्रा पंजीकरण पत्र (QR कोड सहित) डाउनलोड करें।
Registration Fee:
केदारनाथ यात्रा के लिए कोई पंजीकरण शुल्क नहीं है। यह प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क (FREE) है।
हालांकि, हेलीकॉप्टर सेवा, घोड़े, पालकी, ठहरने और भोजन के लिए अलग से शुल्क देना होगा।
महत्वपूर्ण सूचना:
– यात्रा पंजीकरण पत्र साथ रखें, यह कई स्थानों पर चेक किया जाएगा।
– यात्रा से पहले अपनी शारीरिक फिटनेस का ध्यान रखें और डॉक्टर से सलाह लें।
– नई गाइडलाइन्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट देखते रहें।
अगर आपको हेलीकॉप्टर बुकिंग या अन्य खर्चों की जानकारी चाहिए तो कमैंट्स बॉक्स में बताये !
Holi Wishes in Hindi: अपनों को Happy Holi 2025 की शुभकामनाएं भेजें इन शुभ संदेशों से
ऐसे ही और मजेदार Updates और Latest News के लिए हमारे Whats App Channel को जॉइन करे।
Follow the Hindi News Today channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Vb77ZGn17En11BGWU733