महाकुंभ की वायरल सनसनी मोनालिसा भोसले ने हाल ही में अपने अनुभवों और अपनी नई प्रसिद्धि के अनुभव के बारे में बताया
मोनालिसा को हम सभी “Mahakumbh Viral Girl” के तौर पर जानते है, जोकि आजकल फिर से एक मुसीबत में फँस गई है और सुर्खियों में आ गई है।
जानिए क्या है Monalisa Controversy?
प्रोडूसर वसीम रिजवी का कहना है डायरेक्टर सनोज मिश्रा एक अय्याश किस्म के इंसान है, और वो इस तरह से लड़कियो को फिल्मों में ब्रेक देने के बहाने उनका फायदा उठाते है ।
साथ में ही वसीम रिज़वी कहते है मोनालिसा के घरवालों ने और मोनालिसा ने बहुत बड़ी गलती कर दी सनोज मिश्रा पर भरोसा करके।
इन सब अफवाहों को लेकर मोनालिसा और उनके फैन्स काफ़ी घबरा गए है।

आइए जानते है Viral Girl Monalisa का क्या कहना इस आरोप पर
इन सभी scandal के बाद Mahakumb Viral Girl ने पहली बार सभी के सामने अपनी बातें खुल कर रखी।
उनका कहना है कि डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर लगाये गए सभी आरोप ग़लत है और मोनालिसा ने इन सभी अफ़वाहो को सिरे से खारिज कर दिया है।
मोनालिसा का कहना है डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उनकी काफ़ी मदद की और उन्हें फ़िल्मों में काम दिलवाने में भी help की है साथ में ही उनकी फ़ैमिली को भी एक वीडियो में लिया है। और मोनालिसा का कहना है की डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी बेटी की तरह रखा है ।
Director Sanoj Mishra का क्या कहना है

डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने भी वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मोनालिसा आज खुद सनोज मिश्रा के बारे में सच्चाई बताने के लिए आगे आईं। अब वसीम रिजवी का झूठ बेनकाब हो गया है. उसने सब कुछ बता दिया कि कैसे और किन परिस्थितियों में सनोज मिश्रा ने उसकी मदद की। यह उन लोगों के लिए जवाब है जो झूठी खबरें बनाकर खुद को मीडिया में लाते हैं।
ऐसे ही और मजेदार Updates और Latest News के लिए हमारे Whats App Channel को जॉइन करे।
Follow the Hindi News Today channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Vb77ZGn17En11BGWU733