Subhadra Yojana Online Apply 2025: सुभद्रा योजना से पाए हर साल Rs 10000, जानिये कैसे आवेदन भरें

By Anjali
6 Min Read

Odisha Subhadra Yojana 2025 के अंतर्गत उड़ीसा राज्य की हर महिलाओं को हर साल इस योजना के तहत Rs 10000 मिलेंगे, Subhadra Yojana Online Apply 2025 के लिए आवेदन की प्रकिया की शुरुवात हो गयी है, जानिये आपको इस स्कीम का फायदा कैसे मिलेगा |

Subhadra Yojana Online 2025: जानिये योजना क्या है?

ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने ले बाद ओडिशा सरकार ने सुभद्रा योजना का ऐलान किया, जिसके तहत राज्य की सभी महिलाओं को एक साल में रुपये 10000 की सहायता राशि प्रदान की जायेगी | subhadra yojana online को फिर में इस साल फिर से आप अप्लाई कर सकते है, अगर आप अभी तक इस योजना का लाभ नहीं उठा रहे है | 

ओड़िशा सरकार के मुताबिक odisha subhadra yojana आपको साल में 2 किश्तों में मिलेगी, मतलब की पहली किश्त में आपको Rs 6000 पहले 6 महीने में मिलेंगे, तथा बाकी  Rs 6000 आपको अगले 6 महीने के भीतर | आपके बता दे ये योजना 2 सितम्बर 2024 को लागू हुई थी | 

आपको बता सुभद्रा योजना की अगली किश्त 8 मार्च 2025 को आने वाली है, अगर अभी तक आपने या पके घर की किसी महिलाओ ने subhadra yojana online पर अप्लाई है किया है तो जल्द से जल्द आवेदन करें | 

सहायता की राशि और वितरण: पात्र महिलाओं को प्रत्येक वर्ष ₹10,000/- की वित्तीय सहायता कुल 5 वर्षों तक मिलेगी। पहली किस्त ₹5000/- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर और दूसरी किस्त ₹5000/- रक्षा बंधन के दिन दी जाएगी।

Odisha Subhadra Yojana 2025: की पात्रता

इस योजना में आवेदन करने से पहले आप इस पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा 

* सुभद्रा योजना में आवेदन करने वाली महिला ओडिशा राज्य की निवासी होनी चाहिए।

* आवेदन करने वाली महिला की आयु 21 से 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।

* आवेदन करने वाली महिला गरीब या मध्य वर्गीय परिवार से होनी चाहिए।

* आवेदन करने वाली महिला के पास 5 एकड़ से ज्यादा सिंचित भूमि या असिंचित भूमि 10 एकड़ ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

* आवेदन करने वाली महिला के परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी करने वाला नहीं होना चाहिए।

* एक परिवार में सिर्फ एक महिला ही इस योजना का लाभ उठा सकती है।

Subhadra Yojana Online Documents: जानिये क्या दस्तावेज़ लगेंगे

* राशन कार्ड (Ration Card)

* पैन कार्ड (PAN Card)

* बैंक पासबुक (Bank Passbook)

* मोबाइल नंबर (Mobile Number)

* आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)

* निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)

* मतदाता पहचान पत्र (Voter ID)

* पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (Passport Size Photograph)

Subhadra Yojana Online Apply 2025: जानिये कैसे करे आवेदन

आप इस योजना का आवेदन CSC Center पर जाकर कर भी करा सकते हैं यदि आप CSC मेंबर हो तो आप खुद ही ऑनलाइन मोड़ से अपना आवेदन करा सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

* सबसे पहले आप योजना की ऑफिशियल वेबसाइट subhadra.odisha.gov.in पर विजिट करें।

* वेबसाइट के टॉप मेनू में Official Login बटन दिया गया है उस पर क्लिक करें।

* आप आपको CSC Login बटन पर क्लिक करना है और अपने CSC अकाउंट में लॉगिंग करना है।

* अब लॉगिन होने के बाद आपको Submit New Application बटन पर क्लिक करना है।

* इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करना है।

* अब आपको Proceed To Verify E-KYC बटन पर क्लिक करना है।

* अब आपको OTP सेलेक्ट कर Start EKYC पर क्लिक करना है।

* अब आपको एक OTP आया होगा उसे यहां दर्ज कर Verify बटन पर क्लिक करना है।

* अब आपकी स्क्रीन पर सुभद्रा योजना एप्लिकेशन फॉर्म खुलेगा इसमें आपको अपनी पूरी जानकारी भरनी होगी और दस्तावेज अपलोड कर Submit बटन पर क्लिक करें।

* इसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म को एक बार चेक करके Proceed बटन पर क्लिक करें।

अब आपका आवेदन सबमिट हो गया है इसके बाद आपको एप्लिकेशन नंबर दिखाई देगा उसे सेव करके रखे यह भविष्य में आपके काम आएगा तो आप इस तरह से अपना आवेदन ऑनलाइन मोड़ से करा सकते हैं।

Odisha Subhadra Yojana 2025: Conclusion

ओड़िशा सरकार ने राज्य की महिलाओं के लिए बहुत लाभदायक Subhadra Yojana का ऐलान कर महिलाओं की आर्थिक मदद करना एक बढ़िया रास्ता है | अगर आपने अभी तक अप्लाई नहीं किया है तो जल्द से जल्द अप्लाई कर योजना का लाभ ले, अगली किश्त रक्षाबंधन पर आये |

ये भी पढ़ें- Delhi Mahila Samriddhi Yojana: दिल्ली महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को मिलेंगे Rs 2500 हर माह, जानिये आवेदन कैसे करें |

Share This Article
Leave a Comment

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Exit mobile version