Virat Kohli Net worth 2025: सुनकर होश उड़ जायेगा, जानिये Net Worth in Rupees

By Anjali
5 Min Read

Virat Kohli Net worth in Rupees: विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के चमकते सितारे है, जो अपनी Fitness के लिए जाने जाते है | विराट की Net Worth Income करीब 1050 Cr के आसपास है

Virat Kohli अपने खेल के मामले में तो नंबर एक है ही, उसी तरह विराट कमाई के मामले में दुनिया के सबसे अमीर Cricketers में से एक है | कोहली ने तो कमाई के मामले में कई बड़े बड़े Celebrities को भी पीछे छोड़ दिया है क्योकि विराट क्रिकेट खेलने के साथ साथ के अच्छे बिजनेसमैन भी है जिन्होंने काफी अच्छी investment भी कर रखीं है | इस वक़्त Virat Kohli Net Worth Rs 1050 करोड़ की है | आइये जानते है उनके इनकम के Source क्या क्या है |

Virat Kohli Income Source

जैसा की आपको पता है क्रिकेटर के तौर पे विराट का Primary income source क्रिकेट ही है पर उसके आलावा भी कई ऐसे माध्यम जिनसे विराट की खूब अच्छी खासी कमाई होती है |

Cricket Contract BCCI Salary

Kohli को BCCI का ग्रेड A+ contract मिला है जिस से उनकी सालाना कमाई करीब ₹7 करोड़ होती है |

Virat Kohli Match Salary

जैसा की आपको पता है कुछ समय पहले कोहली तीनो format में रेगुलर खेला करते थे, लेकिन हाल ही में उन्होंने T-20 क्रिकेट से सन्यास ले लिया है | तो वो जो भी matches खेलते है उसके लिए उन्हें अलग से match fees मिलती है.

  • ₹15 lakhs for Test matches
  • ₹6 lakhs for One Day Internationals (ODIs)
  • ₹3 lakhs for T20 matches
Virat Kohli Net Worth


Virat Kohli IPL Salary

IPL की जबसे शुरवात हुई है कोहली RCB टीम के साथ जुड़े हुए है, IPL से भी कोहली को सालाना ₹7 करोड़ की कमाई होती है |

Virat Kohli Brand Endorsement

virat kohli brand Brand Ambassador

विराट कोहली की कमाई का एक बहुत बड़ा हिस्सा उनके ब्रांड endorsement से होता है, जैसा की आपको पता ही कोहली फैन Following इतनी ज़बरदस्त है की सभी बड़े brands कोहली से अपना प्रचार करवाना चाहते है. कोहली के पास 20 बड़े brands जैसे: Puma, Audi, MRF etc.. है जिस से उनकी सालाना कमाई करीब ₹196 करोड़ होती है | आप की जानकारी के लिए बता Virat Kohli एक brand से ₹7 Cr से ₹10 Cr तक चार्ज करते है.

Virat Kohli Business Investment

जैसा की आपको हमने बताया की विराट एक बेहतरीन क्रिकेटर होने के साथ साथ एक कुशल Businessman भी है, जिन्होंने अपने इन्वेस्टमेंट को काफी diversify करके रखा हुआ है.

विराट एक फैशन ब्रांड के मालिक है Wrogn, साथ में ही कोहली एक GYM चेन Chisel में भी पार्टनर है |
रेस्टोरेंट भी चलते है विराट कोहली जिसका नाम One8 है, और विराट ने कई सारे अच्छे टेक startups में भी अपने पैसे को इन्वेस्ट किया जैसे Digit.

Virat Kohli Properties

virat kohli property

विराट के पास कई शहरो में Luxurious अपार्टमेन्ट भी है, विराट के पास मुंबई के वर्ली में एक अपार्टमेंट है Rs 34 Cr है जिसे उन्होंने 2016 में खरीदा था.
और एक अपार्टमेंट गुरुग्राम में भी है जोकि DLF की प्रॉपर्टी है जिसकी कीमत Rs 80 Cr है.

Virat Kohli Luxury Cars

विराट कोहली लक्ज़री SUV चलने के शौक़ीन है, इनके पास कई सारे कारों के collections है |

virta kohli car collection
Virat Kohli Cars List

Source: Sportskeeda
Conclusion: Virat Kohli एक अच्छे इंसान और अच्छे क्रिकेटर होने के साथ ही साथ एक कुशल Businessman भी है, जिन्होंने अपने इन्वेस्टमेंट के साथ अपने future को secure कर लिया है | अगर आप भी विराट कोहली के फैन है तो उनकी ही तरह सोच समझ के अच्छे से इन्वेस्टमेंट करे और उनकी फिटनेस की तरह खुद को भी फिट रखें |

Read More: Finally Yuzvendra Chahal & Dhanshree Verma Divorced: 18 महीनों से दोनों अलग रह रहे थे 

ऐसे ही और मजेदार Updates और Latest News के लिए हमारे Whats App Channel को जॉइन करे।

‎Follow the Hindi News Today channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Vb77ZGn17En11BGWU733

Share This Article
4 Comments

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Exit mobile version