2025 Honda Hornet 2.0 में आपको मिलेगी शानदार परफॉरमेंस, टेक्नोलॉजी और सेफ्टी, जोकि बाइक lovers की पहली चॉइस है.
Honda ने मार्केट में अपनी नई टू-व्हीलर 2025 Honda Hornet 2.0 उतार दी है, जोकि टेक्नोलॉजी, परफॉरमेंस के दम पर मार्केट में स्ट्रीट बाइकर्स की पहली पसंद बन चुकी है.

2025 Honda Hornet 2.0 : डिज़ाइन और कलर ऑप्शंस
Honda Hornet 2.0 आपको ज़बरदस्त स्ट्रीट बाइकर्स लुक में अपने न्यू graphics के साथ मिलेगी, जिसका लुक बिल्कुल ही refreshing है. इसमें आपको 4 नए colors ऑप्शंस मिलेगें ।
Peral Igneous Black
Radiant Red Metallic
Athletic Blue Metallic
Matt Axis gery metallic
इस बाइक के ये सभी नए कलर्स बोल्ड और तरोताज़ा है जो यूथ में काफ़ी पसंद किए जा रहे है।

2025 Honda Hornet 2.0: Engine और Performance
किसी भी बाइक की success के लिए उसके इंजन और परफॉरमेंस काफ़ी महत्वपूर्ण होता है । जिस तरह से नई NX200 में कई तरह की तब्दीली लाई गई है, उसी तरह से इस मॉडल को भी फ़ीचर अपडेट मिले हैं। इसमें सबसे बड़ा बदलाव ब्लुटूथ कनेक्टिविटी के साथ 4.2-इंच के टीएफ़टी स्क्रीन के तौर पर देखने को मिलेगा। साथ ही अब राइडर होंडासिंक के ज़रिए स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी की सुविधा का लाभ भी उठा सकेंगे। इसके मदद से नेविगेशन सपोर्ट, कॉल अलर्ट, एसएमएस नोटिफ़िकेशन जैसे ज़रूरी फ़ीचर से जुड़ जाएंगे। इसके अलावा नया सी-टाइप यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और ड्युअल-चैनल एबीएस का फ़ायदा मिलेगा।


2025 Honda Hornet 2:0 price
होंडा इंडिया ने अपनी नई बाइक के साथ भारतीय दो-पहिया बाज़ार में ऐंट्री मारी है। यह ब्रैंड की ओर से पेश 2025 हॉर्नेट 2.0 बाइक है, जिसे कई नए अपडेट्स के साथ 1.57 लाख रुपए की (एक्स-शोरूम, दिल्ली) क़ीमत पर उतारा गया है। हालांकि, ख़रीदारों के लिए ग़ौर करने वाली बात यह भी होगी कि कंपनी की यह बाइक मौजूदा मॉडल से 14,000 रुपए महंगा पड़ेगा।
ऐसे ही और मजेदार Updates और Latest News के लिए हमारे Whats App Channel को जॉइन करे।
Follow the Hindi News Today channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Vb77ZGn17En11BGWU733