रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू IPL की सफल टीमों में से एक है, खिताब के मामले में नहीं बल्कि अपनी फैन following की वजह से। हाल ही में RCB ने Tata IPL 2025 के लिए Rajat Patidar के रूप में अपना नया कप्तान चुन लिया है । जब Rajat Patidar RCB Captain बन गए है तो RCB का नया दांव क्या उनको अपना पहला खिताब दिला पाएगा?
इस आर्टिकल में हम Rajat Patidar के नए रोल, उनकी जर्सी नंबर, निजी जीवन और RCB के भविष्य के बारे में बात करेगे ।
Rajat Patidar RCB Captain: कौन है रजत पाटीदार?
रजत पाटीदार भारतीय क्रिकेटर है, जो की मध्यप्रदेश की टीम से रणजी, सैयद मुश्ताक अली और अन्य सभी टूर्नामेंट में खेलते है, साथ में ही मध्यप्रदेश के कप्तान भी है । रजत पाटीदार का जन्म 1 june 1993 को इंदौर में हुआ था, आज Rajat Patidar age 31 साल है ।
उन्होंने 2015 में मध्यप्रदेश की और से रणजी डेब्यू किया था, लेकिन रजत को असली प्रसिद्धि 2022 में मिली जब उन्होंने RCB के लिए आईपीएल एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट के ख़िलाफ़ नाबाद 112 रनों की पारी खेली ।
इसी के बाद से वो RCB के लिए अहम खिलाड़ी हो गए । 2025 में RCB ने Rajat Patidar को 11 करोड़ रुपए देकर रिटेन कर लिया और अब उन्हें कप्तानी भी सौंप दी है ।
Rajat Patidar Impact: क्या RCB की किस्मत बदलेगी?
रजत पाटीदार के कप्तान बनने से RCB को Tata IPL 2025 में फायदा भी हो सकता है, क्योकि रजत को कप्तानी का अनुभव है, उन्होंने अभी मध्यप्रदेश को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल तक पहुचाया था। साथ में ही रजत मिडल ऑर्डर को मज़बूत करते है जोकि अपनी विष्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है ।
रजत पड़ीदार के कप्तान होने से Virat Kohli पर भी दबाब कम होगा, RCB Fans चाहते थे की Virat Kohli इस साल फिर से कप्तानी करे लेकिन आरसीबी मैनेजमेंट ने Rajat Patidar RCB Captain बना के सभी को चौंका दिया । विराट के टीम में होने से रजत को उनका भरपूर साथ मिलेगा । और इस बार RCB की टीम कागज पर काफ़ी मज़बूत नज़र आ रही है ।
साथ में ही RCB टीम का संतुलन भी शानदार दिख रहा है, RCB ने टीम Josh Hazalwood, Bhuvneshwar Kumar जैसे अनुभवी गेंदबाज और Phil Salt जैसे विस्फोटक ओपनर को टीम के साथ जोड़ा है ।

Rajat Patidar Jersey Number: RCB में उनकी जर्सी नंबर क्या होगी?
रजत पाटीदार की RCB टीम में अभी तक कोई फिक्स्ड जर्सी नंबर नहीं है, अभी तक इसकी कोई ऑफिसियल अनाउंसमेंट भी नहीं हुई है । लेकिन रजत मध्यप्रदेश के लिए जब खेलते है तो 19 नंबर की जर्सी पहनते है । RCB में Rajat Patidar Jersey Number भी 19 हो सकता है क्योकि अब वो कप्तान है तो जो जर्सी नंबर वो बोलेगे उन्हें मिल जाएगा ।
Rajat Patidar Net Worth: कुल सम्पत्ति क्या है?
Rajat Patidar Net Worth अभी तक सार्वजनिक रूप से पूरी तरह सामने नहीं आई है लेकिन उनके IPL कांट्रैक्ट और घरेलू क्रिकेट की कमायी देखी जाये तो वो सीधा 11 करोड़ तो सिर्फ़ IPL की फ़ीस से कमा लेते है, उसके बाद अब उनके पास कई सारे स्पॉन्सर्स और advertisement के भी कांट्रैक्ट है । Rajat Patidar Net Worth अनुमान के अनुसार 25-30 करोड़ सालाना हो सकती है ।
Rajat Patidar Girlfriend: उनकी Wife के बारे में?
Rajat Patidar Personal Life के बारे में बात की जाये तो उनकी शादी 2023 में Rajat Patidar Girlfriend रही Gunjan Patidar से हुई थी । ग़ज़ब की बात ये है IPL के लिए उन्होंने 2022 में अपनी शादी को टाल दिया था, गुंजन पाटीदार उनकी लाइफ में एक बड़ा सपोर्ट सिस्टम है ।

Conclusion: Rajat Patidar RCB Captain
Rajat Patidar RCB Captain बनना उनके लिए काफ़ी चैलेंजिंग होने वाला है, लेकिन उनकी उम्र के हिसाब से उनको काफ़ी अनुभव है और हाल ही में उनकी फॉर्म काफ़ी अच्छी रही है, अगर पूरी RCB टीम अगर एकजुट होकर अच्छे खेले तो E-Saal Cup Namde हो सकता है । वो कहते है ना जहाँ चाह है वहाँ राह है ।
TATA IPL 2025: ये 5 Emerging Players इस साल IPL में धमाल मचाएंगे
ऐसे ही और मजेदार Updates और Latest News के लिए हमारे Whats App Channel को जॉइन करे।
Follow the Hindi News Today channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Vb77ZGn17En11BGWU733