Dabba Cartel Netflix पर रिलीज़ हुई नयी Webseries है जिसमे आप शबाना आज़मी, गजराज राव, ज्योतिका जैसे कई अच्छे एक्टर को देखेंगे, आइये जानते है Dabba Cartel Review के बारे में, इसे देखने में आपको अपना टाइम देना चाइये या नहीं |
Dabba Cartel Story & Plot: डब्बा कार्टेल की कहानी
Dabba Cartel की कहानी का अंदाजा आप उसके नाम से भी लगा सकते है, डब्बा कार्टेल, जिस से पता चलता है की ये कोई टिफ़िन के आड़ में एक गिरोह कुछ Illegal काम कर रहा है | Dabba Cartel Webseries को Excel Entertainment ने बनाया है जोकि फरहान अख्तर और रितेश सिदवानी की कंपनी है | इसकी कहानी बड़ी ही सिंपल है, कुछ महिलाओ का गैंग है जो टिफ़िन डब्बा डिलीवरी के साथ ड्रग्स की भी डिलीवरी करते है, और साथ में ही सीरीज में एक और कहानी चलती रहती है जिसमे एक महिला पुलिस ऑफ़िसर और एक फ़ूड अथॉरिटी का ऑफिसर एक ड्रग्स केस की गुथी सुलझाने में लगे होते है |
अब ये दो कहानी एक साथ चलती रहती है और दोनों ही एक दूसरे के साथ जुडी होती है, Dabba Cartel Webseries को देख के लगता है ये सीरीज एक महिला केंद्रित शो है जिसमे हर महिला करैक्टर के जीवन में अलग द्वन्द चलता रहता है, जिसकी वजह से जो भी कोई गलत कामकर रहा होता है वो justify भी लगता है |
Dabba Cartel जैसी ड्रग्स पर बेस्ड webseries पहले भी Netflix और इंडिया में बन चुकी है, इसमें भी आपको बहुत हद तक वही सब देखने को मिलता है लेकिन इस Webseries की अलग बात ये है की इसमें हर करैक्टर का एक motive होता है जो सिर्फ अपना फायदा देखता है | Webseries की कहानी कुछ नयी नहीं है लेकिन इसको जिस तरीके से present किया गया है वो नया है. इस तरह एक Webseries Saas Bahu aur Flamingo भी हॉटस्टार में आयी थी पर ये उस से बिलकुल अलग है |

Dabba Cartel Cast: अभिनेताओं की परफॉरमेंस
Dabba Cartel Webseries की में आपको बहुत बड़े बड़े स्टार्स नहीं मिलेंगे, लेकिन आपको इसमें एक्टर्स बढ़िया मिलेंगे जैसे शबाना आज़मी जिन्होंने एक साँस का किरदार निभाया है और उनके किरदार में कई लेयर्स जोकि उनके किरदार को काफी कठिन बनता है, जिसे उन्होंने बहुत अच्छे से निभाया |
Webseries भले ही महिलाओ पर केंद्रित हो लेकिन गजराज राव ने फ़ूड अफसर का किरदार बहुत ही ज़बरदस्त निभाया, वो अपने रिटायरमेंट के बिलकुल करीब है लेकिन series में व्ही ऐसे किरदार है जिनको सिर्फ दुसरो की पड़ी वार्ना सब अपने लिए ही सब कर रहे होते है |
Dabba Cartel Review के इस आर्टिकल में सभी किरदार के बारे में तो बात नहीं कर सकता, पर ये ज़रूर कहूंगा सभी एक्टर्स ने बहुत ही बढ़िया काम किया है, और webseries कही भी ऐसा नहीं लगता की कोई किरदार फालतू है | सीरीज के बाकी के अहम् एक्टर्स इस प्रकार है, Shabana Azmi, Gajraj Rao, Shalini Pandey, Sai Tamhankar, Nimisha Sajayan, Anjali Anand, Jyothika, Jissue Sengupta.
इस आर्टिकल के Conclusion को ज़रूर पढ़े जिसमे मैं आपको शो के सबसे सरप्राइज एलिमेंट के बारे में बताऊंगा |
Dabba Cartel Review in Hindi: कहाँ देखे और कितने एपिसोड्स है?
Dabba Cartel Webseries को आप Netflix में हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलगु और कई सारी International भाषाओँ में देख सकते है | ये Dabba Cartel Season 1 है जिसमे आपको 7 episodes देखने को मिलेंगे, और हर एपिसोड की लम्बाई करीब 45-50 मिनट की है पर फाइनल एपिसोड 1 घंटे 3 मिनट का है |
इसके लिए आपके पास नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन होना ज़रूर है, अगर आपके नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन नहीं है तो आप इन Free Websites में भी Dabba Cartel Webseries का मज़ा ले सकते है |
Dabba Cartel IMDB : हमारी रेटिंग्स जानिये?
Dabba Cartel IMDB इस आर्टिकल को लिखे जाने तक 7.7/10 है, और 120 लोगो ने Imdb पर Dabba Cartel Review दिया है |
अब आपको अगर मैं अपनी रेटिंग बताऊ तो मैं Dabba Cartel Webseries को दूंगा 3 Stars Out of 5 Stars. 3 स्टार्स देने के पीछे सोच ये है की सीरीज में charactors की journey को अच्छे से दिखाया गया है और सभी एक्टर्स का काम काफी अच्छा है जो इस webseries को किसी दूसरी Mediocre ड्रग्स पर केंद्रित शो से अलग बनती है |
Dabba Cartel Review: Conclusion
मेरे हिसाब से तो Dabba Cartel Webseries को आराम से एक बार देखा जा सकता है, जिसमे आपको अच्छे एक्टर्स की बढ़िया एक्टिंग के साथ साथ एक ठीक थक कहानी भी देखने को मिलेगी | अब बात करते है Webseries के सस्पेंस के बारे में आपको एपिसोड 6 में एक ऐसे एक्टर को देखने को मिलेगा जो Dabba Cartel Webseries में चार चाँद लगा देती है और उस एक्टर की एंट्री से शो की अहमियत बढ़ जाती है |
तो मिलते है फिर से किसी नयी मूवी या webseries का review लेकर जल्द ही |
ऐसे ही और मजेदार Updates और Latest News के लिए हमारे Whats App Channel को जॉइन करे।
Follow the Hindi News Today channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Vb77ZGn17En11BGWU733