Kolkata Knight Riders New Captain ने आईपीएल 2025 से पहले नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे को ये जिम्मेदारी मिली है. वहीं, वेंकटेश अय्यर को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है.
Kolkata Knight Riders New Captain: जानिये कौन है KKR का नया कप्तान
आज Kolkata Knight Riders ने Ajinkya Rahane को IPL 2025 के लिए अपने टीम का कप्तान बनाने का ऐलान कर दिया, अब इस साल KKR अजिंक्य की कप्तानी में उतरेगी | साथ में ही KKR ने Vice Captain Venkatesh Iyer को बनाया है जिनको KKR ने Tata IPL 2025 की नीलामी में 23.75 करोड़ में खरीदा था| कोलकाता आईपीएल 2025 अभियान की शुरुआत 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ करेगी.
Ajinkya Rahane KKR New Captain: जानिये अजिंक्य ने क्या कहा?
Kolkata Knight Riders New Captain बनने पर रहाणे ने कहा,”केकेआर का नेतृत्व करने के लिए कहा जाना सम्मान की बात है, जो आईपीएल में सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक है. मुझे लगता है कि हमारे पास एक बेहतरीन और संतुलित टीम है. मैं सभी के साथ काम करने और अपने खिताब की रक्षा करने की चुनौती स्वीकार करने के लिए उत्सुक हूं.”
ये साल Ajinkya Rahane का काफी अच्छा रहा, उन्होंने सैय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था | इस से पहले Ajinkya Rahane राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तानी कर चुके है |
Ajinkya Rahane IPL Career
अजिंक्य रहाणे आईपीएल के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने इस लीग में कुल 185 मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 30.14 की औसत से 4642 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम 30 अर्धशतक और 2 शतक भी दर्ज हैं. वहीं, केकेआर के लिए रहाणे ने 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 133 रन दर्ज हैं. दूसरी ओर कप्तानी की बात की जाए तो वह आईपीएल में इससे पहले राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी भी कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें – Ind vs Aus Dream11 Prediction: मैच से पहले चुनें 2 करोड़ जीतने वाली टीम, Ind vs Aus Semifinal Champions Trophy 2025