Kumar Vishwas का नाम लेते ही सबसे मन में “कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है” कविता की पंक्तियाँ आ जाती होगी, तो आज हम आपको Kumar Vishwas Net Worth के बारे में जानकारी देंगे |
Kumar Vishwas के जीवन के बारे में
कुमार विश्वास एक मध्यम वर्गीय घर में 10 फरवरी 1970 को पैदा हुए, इनकी प्रारंभिक शिक्षा हिंदी मीडियम से इनके गाँव में ही हुई| फिर इंजीनियरिंग करने के लिए गए लेकिन पढाई अधूरी छोड़ कविता लिखने लगे और फिर एक ऐसे खतरनाक कविता की रचना कर दी जिसके बोल बच्चो से लेकर बड़ों की जुबां पर आजतक कायम है |
समय के साथ फिर सामाजिक कार्यकर्ता बने, अन्ना के आंदोलन में बढ़ चढ़कर भाग लिया उसके बाद अरविन्द केजरीवाल के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी बनायीं, लेकिन कुछ समय बाद उस पार्टी को छोड़ कर राम के शरण में चले गए और आजकल अपनी रामभक्ति और उनकी कहानिया सुनाने के लिए जाने जाते है |
Kumar Vishwas Wife और के परिवार के बारे में
Kumar Vishwas Shayri जितनी ही प्रेम भरी होती है, उनका जीवन भी उतना ही प्रेम भरा है | क्योकि कुमार विश्वास ने अपनी पत्नी मंजू शर्मा से प्रेम विवाह किया है, मंजू शर्मा एक सरकारी कर्मचारी है | Kumar Vishwas Daughter अग्रता जोकि खुद भी एक बिज़नेस वीमेन है, आजकल अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में है |
कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा शादी के बंधन में बँध चुकी है उनके पति और कुमार विश्वास के दमाद पवित्र खंडेलवाल ने इंग्लैंड के वारविक बिज़नेस स्कूल से पढ़ाई की है और ये एक सफल बिजनसमैन हैं। इनकी शादी राजस्थान के उदयपुर में तीन दिनों तक चले शानदार समारोह के बाद बुधवार को दिल्ली में रिसेप्शन का आयोजन के द्वारा सम्पन्न हुई। रिसेप्शन के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ है कई सारे दिग्गज नेता देखने को मिले और कई सारे बॉलीवुड के जाने माने चेहरे भी पहुँचे।

Kumar Vishwas Net Worth 2025
Kumar Vishwas Net Worth उनके कवि सम्मलेन की फीस से ही आँका जा सकता है, कुमार विश्वास के कवि सम्मलेन को सुनने के लिए लोगो की लम्बी चौड़ी कतार लगी होती है | मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुमार विश्वास एक कवि सम्मेलन के लिए मोटी रकम चार्ज करते हैं. जानकारी के मुताबिक कुमार किसी शो में 15-20 मिनट कविता सुनाने के लिए 10 लाख रुपये लेते हैं. वहीं, एक कथा करने के लिए वे 60 लाख रुपये चार्ज करते हैं.
उनकी व्यस्तता और कवि सम्मेलनों की ऊंची फीस के कारण उन्हें भारत का सबसे अमीर कवि माना जाता है. उनकी वार्षिक आय करोड़ों में होने का अनुमान लगाया जाता है. 2014 में उनकी सालाना आय 26 लाख रुपये थी और वे 4 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक थे. आज उनकी संपत्ति 15 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है. उनके पास टोयोटा और इनोवा जैसी महंगी गाड़ियां भी हैं.
कुमार विश्वास के पास नोएडा जैसे शहर में आलिशान घर और फार्म हाउस है जहाँ वो आर्गेनिक खेती भी करते है और अपने परिवार के लिए बढ़िया देसी सब्जिया भी उगाते है |
ये भी पढ़ें: Virat Kohli Net worth 2025: सुनकर होश उड़ जायेगा, जानिये Net Worth in Rupees
ऐसे ही और मजेदार Updates और Latest News के लिए हमारे Whats App Channel को जॉइन करे।
Follow the Hindi News Today channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Vb77ZGn17En11BGWU733