Vivo T4x 5G launch date: Vivo अपना नए फ़ोन Vivo T4x 5G भारत में लांच करने जा रहा है। आधिकारिक घोषणा की बात करे तो , Vivo T4x 5G भारत में 5 मार्च, 2025 को 12 बजे दोपहर लॉन्च होगा।
Phone Display और Design

डिज़ाइन की बात करे तो Vivo T4x 5G में 6.67-इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा । ये Vivo का फ़ोन गेमर्स और वीडियो स्ट्रीमिंग करने वालो के लिए बहुत अच्छा विकलप क्युकी इसकी डिस्प्ले बहुत स्मूथ और रेस्पॉन्सिव है, जो इसके अनुभव को चार चाँद लगा देगी।
Vivo T4x 5G Processor और Performance
इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300 Turbo प्रोसेसर आएगा, और इस बार इसमें AI की टेक्नोलॉजी आएगी, जो इसके प्रोसेसर को ज्यादा तेज और एफिशिएंट बनाएगा, जिसकी वजह से इसमें मल्टीटास्किंग और हाई-एंड गेमिंग संभव हो सकेगी ।
Vivo T4x 5G Battery और Charging
Keep the party alive 24×7, 365 with the long-lasting Turbo battery! #vivoT4x
Know more. https://t.co/3l3NSXKPKd#GetSetTurbo. #ComingSoon #TurboLife pic.twitter.com/6QTh8Ctqjs
— vivo India (@Vivo_India) March 1, 2025
Vivo के इस फ़ोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 6,500mAh की Turbo बैटरी बनती है, जो की वर्किंग प्रोफेशनल, गमेरस और वीडियो स्ट्रीमिंग करने वालो के लिए वरदान है, साथ ही इसके बैटरी को जल्दी चार्ज करने के लिए इसमें 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट दिया गया है।
Vivo T4x 5G Camera Specification
फोटो के शौकीन लोगो के लिए भी Vivo ने ध्यान में रखते हुए 50MP का प्राइमरी सेंसर दिया है जिसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा और 8MP का फ्रंट कैमरा के साथ आप इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल का मजा ले सकते है।
Vivo T4x 5G Storage और Ram
Vivo ने इसको 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा जो डेली के काम अच्छे से पूरा करेगा, और आगे Vivo इसके और भी वैरिएंट्स को लेके आएगा, जिससे आपको अपनी जरूत के हिसाब से वैरिएंट्स लेने में आसानी होगी
Vivo T4x 5G Colors Variants

Vivo T4x 5G को दो कलर में मार्किट में उतरा जा रहा है: Marine Blue और Pronto Purple। इनके रंगो को को यौंगेस्टेर को ध्यान में रख के निकला गया है।
Android Update
अच्छी बात ये है की इसको Android 15 के लेटेस्ट वर्शन के साथ उतरा जाएगा जो की दो साल के OS अपडेट्स और तीन साल के सुरक्षा पैच ही आएगा । जिससे आपको एक उपभोगता के तौर पर नवीनतम फीचर्स और सुरक्षा अपडेट्स मिलते रहें।
Vivo T4x 5G Price और उपलब्धता

Vivo ने बजट-फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन की कीमत इस प्रकार है, 6 Gb RAM और 128 Gb की कीमत 13,999 रुपये है, और 8 Gb RAM और 128 Gb की कीमत 14,999 रुपये है और सबसे ऊपरी वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है 8 Gb RAM और 256 Gb स्टोरेज के लिए | । Vivo T4x 5G इस बार Flipkart को अपना official partner बनाया है इसलय ये डिवाइस Flipkart, Vivo की आधिकारिक वेबसाइट और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेलर्स पर उपलब्ध होगा।
Vivo T4x 5G me Turbo kya hai
Vivo के इस स्मार्टफोन का नया स्लोगन है “Get Set Turbo“! जैसे कारों में Turbo Engine परफॉर्मेंस बढ़ाता है, वैसे ही Vivo का Turbo Processor आपके फोन की बैटरी, मल्टीटास्किंग और स्पीड को नए लेवल पर ले जाएगा।
Conclusion
Vivo ने एक दमदार बैटरी, AI-टेक्नोलॉजी, और ढेर सारी स्पेसिफिकेशन के साथ साथ बजट में इसकी प्राइसिंग के रखते हुए, इसे काफी अच्छा विकल्प के साथ भारत में उतरने के लिए तैयार है । यदि आप एक लम्बी बैटरी और 5G स्मार्टफोन की तलाश में है तो तो Vivo T4x 5G आपके लिए बजट-फ्रेंडली फ़ोन है।
Apple ने लॉन्च किया सस्ता आईफोन, जानिये कितने में मिलेगा iPhone 16e
ऐसे ही और Latest News के लिए हमारे Whats App Channel को जॉइन करे।
WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Vb77ZGn17En11BGWU733